विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली चलो विरोध मार्च कर रहे किसानों के आंदोलन के दौरान अराजकता फैलने पर हरियाणा पुलिस ने शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सुरक्षाबल सख्ती से प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन में बैठा रही है. वहीं , प्रदर्शनकारी लगातार सुरक्षाबलों का विरोध कर रहे हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
त्रिची में तमिलनाडु के किसानों के एक समूह ने 'दिल्ली चलो' किसानों के विरोध का समर्थन किया. किसान नेता पी. अय्याकन्नु ने कहा, "संविधान के अनुसार, हम अपने अधिकारों के लिए देश के भीतर स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं, लेकिन पुलिस किसानों को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दे रही है...अगर प्रधानमंत्री मोदी आगामी चुनावों में तमिलनाडु के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तो किसान उस निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ नामांकन दाखिल करेंगे.”
Farmers Protest 2.0: कटीले तारों-बैरिकेडिंग के बीच रुकी दिल्ली की 'रफ्तार', बॉर्डर पर भीषण ट्रैफिक