Samyukta Kisan Morcha: देश के किसान एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) की तैयारी में हैं. इनका आरोप है कि सरकार अपने वादों से मुकर (betrayed by Centre) गई है, जिसके विरोध में 31 जुलाई को देशभर में किसान चक्का जाम करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम किसान आंदोलन की लंबित मांगों (Demands) को लेकर चक्का जाम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले तीन दिन जमकर बरसेंगे बदरा, UP से राजस्थान तक होंगे तरबतर
दरअसल, रविवार को गाजियाबाद में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) से जुड़े सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक (Meeting) हुई. जिसमें केंद्र की वादाखिलाफी को लेकर चर्चा हुई. किसानों का कहना है कि 9 दिसंबर 2021 को मोर्चा उठाने पर सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, उन पर वह पूरी तरह मुकर गई है. सरकार ने न तो एमएसपी को लेकर कमेटी का गठन किया न ही आंदोलन के दौरान किसानों पर लगाए गए झूठे वादे वापस लिए.
संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, सरकार के इसी वादाखिलाफ के विरोध में 18 जुलाई को, संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से 31 जुलाई-शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस तक...देश भर में जिला स्तर पर वादाखिलाफी विरोधी सभा की जाएगी. जबकि, 31 जुलाई को सुबह 11 बदे से दोपहर 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम किया जाएगा.इसके अलावा अग्निपथ योजना के खिलाफ भी किसान संगठन बेरोजगार युवा और पूर्व सैनिकों को लामबंद करेगा. इस युवा विरोधी स्कीम के खिलाफ 7 अगस्त से 14 अगस्त के बीच देशभर में जय-जवान जय-किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पूर्व सैनिकों और बेरोजगार युवाओं को बुलाया जाएगा.
देश-दुनिया की अपडेट खबरों के लिए यहां क्लिक करें