दिल्ली कूच की तैयारी में पंजाब के किसान
पंजाब के किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर की ओर कूच करेंगे. किसान नेताओं ने सरकार से प्रदर्शन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की है.
दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई
इन सब के बीच दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है.दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है. और कई हिस्सों में धारा-144 भी लागू कर दी गई है. किसी को कोई प्रदर्शन करने की इजाज़त नहीं है.
10 मार्च को 4 घंटे के लिए देशव्यापी रेल रोको आंदोलन
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 3 मार्च को देशभर के किसानों से प्रदर्शन के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था.और साथ ही 10 मार्च को 4 घंटे के लिए देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का भी आह्वान किया. पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आगे कहा कि किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. और मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा.
ये भी देखें: किसानों का दिल्ली मार्च, अलर्ट पर पुलिस