केंद्र और किसानों के बीच हुई कई दौर की वार्ताओं के बाद भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, '' रविवार को शंभू और खनौरी में मोर्चों का 13वां दिन है, आज हम दोनों सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे क्योंकि WTO पर चर्चा होगी."
सरवन सिंह पंढेर बोले कि, "हमने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार कृषि क्षेत्र को WTO से बाहर निकाले... हम शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे... 26 फरवरी की दोपहर में दोनों बॉर्डरों पर 20 फीट से ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा, 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, SKM (गैर राजनीतिक) देश भर के अपने सभी नेताओं की बैठक करेगा, 28 फरवरी को दोनों मंच बैठेंगे और चर्चा करेंगे और 29 फरवरी को अगले कदम को लेकर फैसला किया जाएगा."
पंढेर ने कहा कि, हम प्रधानमंत्री मोदी से किसानों के साथ जो कुछ भी हो रहा है उस पर बोलने की मांग कर रहे हैं.'' बता दें कि इससे पहले किसानों पर पुलिस की कार्रवाई को भी किसान नेताओं ने गलत बताया था.
Punjab: मृतक किसान शुभकरण सिंह का अब तक नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, जानिए वजह