जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अमित शाह के कल राज्य सभा में दिए भाषण पर प्रतिक्रिया दी है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि "मुझे नहीं पता कि उनके (बीजेपी) के मन में (पंडित जवाहरलाल) नेहरू के खिलाफ इतना जहर क्यों है. नेहरू जिम्मेदार नहीं हैं. जब यह अनुच्छेद (370) लाया गया था, तब सरदार पटेल यहां थे और पंडित नेहरू अमेरिका में थे. हम चाहते हैं कि कश्मीर में चुनाव हों, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सितंबर तक का समय दिया.'' Article 370 Verdict: फैसला दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण, संघर्ष जारी रहेगा...
बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाना वैध माना. सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को अपना फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि '370 एक अस्थायी प्रावधान था और राष्ट्रपति के पास इसे हटाने की शक्ति थी. अदालत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पास बाक़ी राज्यों से अलग कोई संप्रभुता नहीं है'.