पूरे देश में नवरात्र में कन्या पूजन की परंपरा है लेकिन इस पावन मौके पर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले विशाल जरेकर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए खूबसूरत मिसाल कायम की है...उनके घर पहली बार बेटी पैदा हुई तो वे उसे हेलीकॉप्टर से अस्पताल से घर ले आए...
दरअसल ये पूरा मामला पुणे (Pune) के शेलगांव (Shelgaon) का है. विशाल के पूरे खानदान में बेटी नहीं है...
लिहाजा बेटी होने पर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और उसके भव्य स्वागत का फैसला लिया. जिसके तहत विशाल ने अपनी नवजात बेटी के लिए किराए पर एक लाख रुपये में हेलीकॉप्टर बुक किया और अपनी गोद में लेकर उस पर बैठ गए. हेलीकॉप्टर जब गांव में उतरा तो परिवार के लोगों ने घर में आए नए सदस्य का धूमधाम से स्वागत किया.