Captain Fatima Wasim: कैप्टन फातिमा वसीम दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गई हैं. सेना के एक बयान में कहा गया कि कठोर प्रशिक्षण से गुजरने के बाद उन्हें 15,200 फीट की ऊंचाई पर एक पोस्ट पर शामिल किया गया.
फातिमा वसीम केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली दूसरी चिकित्सा अधिकारी हैं. इस महीने की शुरुआत में, कैप्टन गीतिका कौल सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बनी थीं.
Punjab से आप सांसद संदीप पाठक ने राज्य सभा में उठाया फंड से जुड़ा मुद्दा