Festival Special Trains Details and News : त्योहारों में खासकर दिवाली (Diwali) के पास आते ही ट्रेनों में बुकिंग (Ticket booking) की मारामारी शुरू हो जाती है. हर यात्री अपनी पूरी कोशिश करता है कि बस एक कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिल जाए ताकि त्योहार पर किसी तरह घर जा सकें. इसी को देखते हुए रेलवे ने दिवाली और छठ पर जानेवाले यात्रियों के लिए वेटिंग टिकट (Wating ticket) पर यात्रा की सुविधा दे दी है.
ये भी पढ़ें: J&K News: जम्मू में एक साल से अधिक समय से रहने वाले भी डाल सकेंगे वोट, फैसले पर मचा बवाल
हालांकि, वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) पर सिर्फ उन यात्रियों को ही जाने की अनुमति होगी, जिन्होंने काउंटर से टिकट लिया होगा. जबकि ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को ये सुविधा नहीं होगी, वो ट्रेन का चार्ट बनने के ठीक बाद रद्द हो जाएंगी.
इसके अलावा रेलवे ने फेस्टिव सीजन में कई स्पेशल ट्रेनों (Special trains) को चलाने का भी फैसला लिया है. दिवाली और छठ के मौके पर 179 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसमें से ज्यादातर ट्रेनें पूर्वांचल के लिए चलाई जाएंगी क्योंकि छठ के मौके पर घर जाने की होड़ लगी रहती है.
बीते कुछ दिनों में भोपाल से होकर अप-डाउन में 15 ट्रेन चलाने की घोषणा की जा चुकी है. दिवाली के पहले करीब और 15 ट्रेनों की घोषणा की जानी है. ये सभी अलग-अलग रेल मंडलों से शुरू होंगी, जो भोपाल से होकर गुजरेंगी. इनमें गोरखपुर-कोयंबटूर एक्सप्रेस भी शामिल है, जो 8 अक्टूबर से हर शनिवार गोरखपुर से चल रही है.