स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Footballer Lionel Messi) ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन बना ही दिया. भारत में भी लोगों ने इस मैच का आनंद उठाया. खासतौर पर केरल में अर्जेंटीना की जीत का खूब जश्न मनाया गया. हालांकि, इस दौरान केरल के कन्नूर में फ्रांस और अर्जेंटीना (Argentina vs France) के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस हिंसा में 3 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक, अर्जेंटीना के फैन्स (FIFA World Cup 2022 Final) ने फ्रांस के फैन्स पर तंज कसा और हिंसा शुरू हो गई. यह घटना पल्लियामूला के पास की है. जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
इसके अलावा कोल्लम में एक स्थानीय स्टेडियम से अर्जेंटीना के प्रशंसकों ने विक्ट्री मार्च निकाला. इस विक्ट्री मार्च में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई.