Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं. शिरडी के साईं बाबा (Sai Baba of Shirdi) को लेकर विवादत बयान दिए जाने पर उनके खिलाफ मुंबई FIR दर्ज की गई है. उद्धव ठाकरे की गुट वाली शिवसेना के नेता राहुल कनाल (Uddhav Thackeray's Shiv Sena leader Rahul Kanal) ने पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत की थी. राहुल कनाल ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था.
दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि शिरडी के साईं बाबा भगवान नहीं हैं. उनके बयान को लेकर शिरडी में साई भक्तों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था.