दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. दरअसल, एक्साइज घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 15 लोगों के खिलाफ CBI ने केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई की ओर से दर्ज मामले में मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर-1 बनाया गया है. इसके साथ ही FIR में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है.
बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने एक्साइज घोटाला मामले में मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की सिफारिश की थी.