उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) से बीजेपी (BJP) सांसद सुब्रत पाठक और पार्टी के छह से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.मंडी चौकी प्रभारी ने सांसद सुब्रत पाठक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला सदर कोतवाली में दर्ज कराया है.अपराध कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद कन्नौज कोतवाली में धारा 147,148, 332, 353, 504, 506, 427, 225, धाराएं लगाई गई हैं.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुब्रत पाठक पर एफआईआर दर्ज होने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा.
ये भी देखें: भीषण ट्रेन हादसे में हुई जलपाईगुड़ी के युवक की मौत,एक ही परिवार के दो लोग लापता
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज की ताजा खबर. पुलिसवालों ने की कन्नौज के बीजेपी सासंद सुब्रत पाठक के ऊपर एफआईआर. जनता पूछ रही है कब होंगे गिरफ्तार? इन भाजपाइयों से बचने के लिए पुलिस क्या बुलडोजर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाए."
ये भी देखें: 'हादसे की वजह और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान हो गई है' रेलमंत्री का आया बयान