केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के आरोपी डोमिनिक मार्टिन के खिलाफ UAPA के तहत FIR दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार सरेंडर करने से पहले आरोपी ने फेसबुक लाइव करके इन धमाकों की जिम्मेदारी ली और फिर भी यह बताया कि उसने विस्फोट क्यों किए.
सिलसिलेवार तरीके से हुए तीन ब्लास्ट में अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है. वहीं इस घटना में 40 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: NCP विधायक के घर पर प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, बाल-बाल बचा परिवार... डरा रहा Video
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, जिन्होंने घटना के बारे में गृह मंत्री अमित शाह से बात की, उन्होंने बताया कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ‘यहोवा के साक्षी’ सम्मेलन के लिए 2000 से अधिक लोग शामिल हुए थे, इसी दौरान लगातार तीन विस्फोट हुए. सूत्रों ने कहा, “खुफिया एजेंसियां केरल विस्फोट की जांच में आईएसआईएस मॉड्यूल पर नजर रख रही हैं, जिसने श्रीलंका में ईस्टर बम विस्फोट को अंजाम दिया था.