Captain Shiva Chauhan deployed on Siachen glacier: सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में तैनाती पाकर फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान ने इतिहास रच दिया है. शिवा चौहान की कामयाबी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. कैप्टन शिवा को लोग बेटियों के लिए मिसाल बता रहे हैं.
भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कैप्टन शिवा चौहान की कामयाबी की जानकारी शेयर की. ट्वीट में लिखा गया - फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं.
ये भी देखें- सियाचिन के हीरो नरेंद्र 'बुल' का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि