नॉर्थ दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में देर रात आग लगने की खबर है. Delhi Fire Service के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब 12:45 बजे आग लगने के बारे में एक कॉल आयी जिसके बाद 12 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. बताया गया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन थाने का एक हिस्सा आग में क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें मालखाना भी शामिल है जहां मामलों से संबंधित सामान को रखा जाता है. अधिकारी के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.