AIIMS Fire: नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमर्जेंसी डिपार्टमेंट के करीब इंडोस्कोपी रूम में आग लग गई. वीडियो में एम्स की बिल्डिंग से उठते धुएं का बड़ा गुबार देखा जा सकता है.
दिल्ली फायर सर्विस विभाग के अनुसार 6 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आग सुबह इमर्जेंसी विभाग के करीब दूसरे माले पर लगी. आग से अब तक किसी तरह के नुकसान की ख़बर नहीं है.