Fire Breaks Out in Mumbai and Patna: मुंबई के मानखुर्द इलाके के स्क्रैप कंपाउंड (Scrap Compound) में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गईं. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और ना ही आग के कारणों के बारे में पता चल सका है.
पटना में रिफाइंड तेल के गोदाम में भी लगी आग
वहीं बिहार के पटना में भी मंगलवार तड़के रिफाइंड तेल स्टोरेज के गोदाम में भयंकर आग लग गई, और आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया. यहां भी हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुट गई.