Lucknow Hotel Fire News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लेवाना होटल (Levana Hotel) में सोमवार सुबह भीषण आग (Massive Fire Breaks) लग गई. यह होटल लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज (Hazratganj) में है. लेवाना होटल में आग लगने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि होटल के कमरों में कई लोग फंसे हुए हैं. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है.
Fire in Chandni Chowk: दिल्ली में कपड़ों से भरी 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया
लेवाना होटल लखनऊ रेलवे स्टेशन से मात्र 10 मिनट की दूरी पर है. होटल के पास में ही हजरतगंज मेट्रो स्टेशन भी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो होटल में लगी आग काफी भीषण है. वहीं होटल के अंदर काफी लोग हैं. लोगों को इमरजेंसी एग्जिट तोड़ कर बाहर निकाला जा रहा है.
इसके अलावा लोगों को निकालने के लिए होटल की खिड़कियों को भी तोड़ा गया है. वहीं घटना स्थल में झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए चार एंबुलेंस लगाई गई है. इस दौरान बताया जा रहा है कि होटल में आग के धुंआ से दम घुटने के कारण भी कई लोग बेहोश हो गए हैं. वहीं इस दौरान एक शख्स को बेहोश होने के बाद रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया है. वहीं बेहोश हुए शख्स को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है. वहीं लखनऊ के डीएम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच के बाद ही कारणों का पता चलेगा.