Fire in Shalimar LTT Express: नासिक के पास शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस ( Shalimar LTT Express ) के लगेज कंपार्टमेंट (luggage compartment) में 5 नवंबर को सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गयी. मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ये आग लगेज कंपार्टमेंट में लगी जिसे ट्रेन से समय रहते अलग कर दिया गया जिसकी वजह से यात्री डिब्बों तक आग नहीं फैली और यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
नासिक के पास ट्रेन में लगी आग
बताया जा रहा है कि लगेज कंपार्टमेंट इंजन के बगल में था जिसे ट्रेन से अलग कर दिया गया और जल्द ही ट्रेन को सुरक्षित रूप से फिर से शुरू करने की कवायद शुरू की गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
Delhi Pollution: दिल्ली में बिना मास्क न निकलें बाहर, AQI ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिर डराया
शालीमार एक्सप्रेस में मिला था विस्फोटक
गौरतलब है कि इससे पहले भी लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), कुर्ला में शालीमार एक्सप्रेस में विस्फोटक के संदेह में कुछ वस्तु मिलने के बाद अलार्म बजने लगा था। इसके बाद ट्रेन की जांच के लिए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) को बुलाया गया था। ये ट्रेन हावड़ा और मुंबई के बीच चलती है। जांच के दौरान बीडीडीएस को तार की बैटरी से लिपटी हुई कुछ छड़ें बरामद हुई थी जो पटाखों की थी।