दिल्ली ( Delhi ) की रोहिणी अदालत (Rohini court) परिसर में शुक्रवार सुबह गोली चलने की घटना हुई. गोली नगालैंड पुलिस के जवान ने चलाई. जवान ने ऐसा दो वकीलों के मुवक्किलों में हुई हाथापाई को नियंत्रित करने के लिए किया. जवान के ‘सर्विस हथियार’ से गोली चलने से दहशत फैल गई. पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आखिर पूरा मामला पूरा मामला क्या है? || Rohini Court Firing Incident
Deputy Commissioner of Police (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर दो वकील संजीव चौधरी और ऋषि चोपड़ा और रोहित बेरी नाम के एक शख्स के बीच हाथापाई हुई थी. हाथापाई के दौरान वे गेट नंबर 8 में प्रवेश कर गए. वहां भी हाथापाई जारी रही.
Deputy Commissioner ने बताया कि सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात नगालैंड पुलिस का एक जवान स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसके हथियार से एक गोली चल गई. उन्होंने कहा कि गोली जमीन पर लगी, जिससे कंक्रीट के टुकड़े छिटककर लगने से दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि गोली अचानक चली थी या जानबूझकर चलाई गई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के PM Boris Johnson मोदी से बोले- Narendra, My Khaas Dost!