दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना के नए वेरिएंट XE ने भारत (India) में दस्तक दे दी है. बुधवार को BMC ने जानकारी दी कि दक्षिण अफ्रीका से मुंबई (Mumbai) लौटी 50 वर्षीय महिला में कोरोना के सब वेरिएंट XE की पुष्टि हुई है. हालांकि, BMC के XE वेरिएंट मिलने के दावों का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने खंडन किया है.
ये भी देखें । Lockdown के दौरान PM मोदी ने बाल कटवाए या नहीं? RTI में मिला ये जवाब....
दरअसल, INSACOG के जीनोमिक एक्सपर्ट्स ने अपनी जांच में पाया कि ये वेरिएंट XE वेरिएंट की जीनोमिक तस्वीर से मेल नहीं खा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय अनुंसधान निकाय INSACOG के शीर्ष अधिकारियों का मानना है कि मामले की फिर से जांच करनी होगी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक INSACOG ये पता करना चाहता है कि क्या सैंपल recombinant variant से संक्रमित हैं. इस संबंध में कई एक्सपोजर की जांच के लिए फिर से जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी.
क्या है XE वेरिएंट
WHO के मुताबिक कोरोना का XE वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो स्ट्रेन्स BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. यही कारण है कि XE वेरिएंट पहले आए वेरिएंटों की तुलना में ज्यादा ताकतवर है. XE वेरिएंट 10 गुना तेजी से फैलता है.
ये भी पढ़ें । Corona New Variant: भारत में फिर से कोरोना के कहर की आहट! नए वैरिएंट की दस्तक