Chaitra Navratri: आज यानी कि 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज ही हिंदू नव वर्ष भी शुरू हो रहा है. नवरात्रि के प्रथम दिन शक्ति रूपा मां का मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान हो रहा है. मंदिरों में मां के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर, छत्तरपुर मंदिर में सुबह के समय मां की आरती हुई.
मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में भी मां की आरती के समय भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. यहां ढोल नगाड़ों की ध्वनि के साथ श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया. हरियाणा के झज्जर में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर से भी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं.
नवरात्रि के पहले दिन माता पार्वती (Mata Parvati) के अवतार शैलपुत्री (Shailputri) की अराधना की जाती है. हिमालय पुत्री होने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा जाता हैं.
इसे भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: मां शैलपुत्री को समर्पित है नवरात्रि का पहला दिन, जानिए क्या है महत्व
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो जाती है. चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ होने के साथ ही नया हिंदू वर्ष भी आरंभ होता है. चैत्र नवरात्रि पर लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना और मंत्रोचार किया जाता है. इस बार ये नवरात्रि पूरे नौ दिन (9 से 17 तारीख तक) की रहेगी. नौ दिनों तक देवी पूजा करने के लिए आज घटस्थापना की जाएगी. इसके लिए 2 शुभ मुहूर्त रहेंगे.