अब वो दिन दूर नहीं जब टैक्सी से एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंचने के लिए जमीन पर नहीं आसमान में उड़ान भरनी पड़ेगी. जी हां हम बात कर रहे हैं देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी जो की जो साल 2024 के अंत तक या फिर 2025 के शुरुआत में लॉन्च होगी.
बेंगलुरु के बाहर येलहंका वायु सेना स्टेशन परिसर में चल रहे 'एयरो इंडिया' शो में देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी (Electric Air Taxi) का प्रदर्शन किया गया है. फिलहाल अभी ये टैक्सी ट्रायल पर है और उम्मीद है कि बहुत जल्द ये हमारे बीच होगी.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को 14वें ‘एयरो इंडिया-2023' का उद्घाटन किया था. ये शो 17 फरवरी तक चलने वाला है और इसमें लगभग 100 देशों की 700 के लगभग रक्षा कंपनियां शामिल हुई हैं. आपको बता दें कि 160 किलोमीटर की रफ्तार से ये एयर टैक्सी 200 किलोमीटर तक जा सकती है और इसका किराया मौजूदा टैक्सी के किराए से दो से तीन गुना ज्यादा होगा.
यहां भी क्लिक करें: Jabra Elite 5 TWS Review: प्रीमियम फीचर्स और दमदार साउंड क्वालिटी !