Morning News Brief: हिमाचल के लिए कांग्रेस जारी करेगी लिस्ट, सलमान खान पर बाबा रामदेव के आरोप ..TOP 10

Updated : Oct 16, 2022 13:52
|
Editorji News Desk

1. हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आज होगी जारी 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी.  चुनावी हलचल के बीच शनिवार को कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में 50 से 60 सीटों पर नाम फाइनल किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि, "55 से 60 सीटों पर नाम फाइनल हुए हैं. कल तक लिस्ट आ जाएगी.

2. वैश्विक भुखमरी रिपोर्ट पर भारत सरकार का जवाब

वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2022 (Global Hunger Index-2022) को लेकर 121 देशों की रैंकिंग की सूची जारी की गई है. जिसमें भारत का नंबर 107वां है. इस पर सरकार की ओर से जवाब आया है. सरकार का कहना है कि भारत की छवि को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में धूमिल करने का  प्रयास किया गया है.खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. सालाना गलत सूचना जारी करना ग्लोबल हंगर इंडेक्स की पहचान बन गई है. 

3.आरएसएस की 4 दिवसीय बैठक आज से प्रयागराज में होगी 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आज (RSS Meeting ) से शुरू हो रही है. प्रयागराज (Prayagraj) से करीब 30 किलोमीटर दूर गौहनिया इलाके में स्थित जयपुरिया स्कूल कैंपस में यह बैठक होगी. 4 दिनों तक चलने वाली इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले समेत संघ के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहेंगे.

4.केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का फेसबुक अकाउंट हैक

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) का फेसबुक अकाउंट शनिवार को हैक कर लिया गया. इस घटना के बारे में केरल राजभवन के PRO ने बताया कि मामले की सूचना संबंधित प्राधिकारों को दे दी गई है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक ट्वीट में कहा, 'ऐसा लग रहा है कि मेरा फेसबुक पेज आज सुबह हैक कर लिया गया है.'

5.. मेडेन फार्मा के कफ सिरप का मामला

मेडेन फार्मास्यूटिकल्स (Maiden Pharmaceuticals) के सिरप को लेकर WHO के दावों की जांच कर रही डीसीजीआई की विशेषज्ञ समिति ने अपनी पहली बैठक की. डीसीजीआई (DCGI) ने कहा कि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने बच्चों के उपचार को लेकर अब तक जो जानकारी साझा की है वो एटिऑलॉजी का निर्धारण करने के लिए पर्याप्त नहीं है. डब्ल्यूएचओ ने बुधवार (5 अक्टूबर) को भारत की मेडेन फार्मास्यूटिकल्स के खांसी और ठंड के चार सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया था.

Salman Khan: ड्रग्स लेता है सलमान, आमिर का पता नहीं, बॉलीवुड पर बाबा रामदेव के आरोप
6. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का अधिवेशन आज से

चीन (china) की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) का अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है. इसमें राष्ट्रपति शी जिंगपिन (President Xi Jingpin) को तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया जाना लगभग तय है. चिनफिंग की इस नियुक्ति के साथ ही शीर्ष नेताओं की अधिकतम 10 साल तक नियुक्ति का पुराना मानदंड समाप्त हो जाएगा. यह अधिवेशन सप्ताह भर चलेगा. इसमें चिनफिंग के दिशा निर्देशों के तहत 2,296 निर्वाचित प्रतिनिधि गुप्त बैठक में भाग लेंगे.

7. खतरनाक देश बताने पर तिलमिलाया पाकिस्तान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने पाकिस्तान (Pakistan) को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक कहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने बाइडेन के बयान पर कहा है कि मैंने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के साथ इस पर चर्चा की है और हमने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को आधिकारिक रूप से बुलाया है और उन्हें संबंधित रिपोर्ट सौंपेगे. बिलावल भुट्टो ने कहा किजहां तक ​​हमारी परमाणु हथियारों का संबंध है, हम आईएईए के अनुसार सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं.

8. दो साल बाद दिल्ली में हाफ मैराथन 

विश्व की प्रतिष्ठित हाफ मैराथन (half marathon) में शामिल दिल्ली हाफ मैराथन (delhi) आज दौड़ा गया. इसका 17वां सेशन अब वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के नाम से जाना जाएगा. दिल्ली हाफ मैराथन में हाफ मैराथन, ओपन 10के (Open 10K), ग्रेट दिल्ली रन (Great Delhi Run), सीनियर सिटिजन रन (तीन किमी) और द चैंपियन विद द डिसेबिलिटी (The Champion with the Disability) स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. मैराथन की कुल इनामी राशि दो लाख 68 हजार डॉलर है. 

9. आज से आस्ट्रेलिया में शुरू होगा टी-20 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आज से टी-20 (t-20) विश्वकप (world cup) कप क्रिकेट मैच की शुरुआत होगी. इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी.  29 दिन तक ये टूर्नामेंट चलेगा जिसमें 45 मुकाबले होंगे. पहले दौर के मैच में सबसे पहले श्रीलंका और नामीबिया की भिड़ंत होगी इसके बाद आज ही दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सामने नीदरलैंड्स की टीम होगी. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

10. सलमान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं- बाबा रामदेव 

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को ड्रग्स (drugs) की चपेट में बताया है. शनिवार को मुरादाबाद में आर्यवीर एवं वीरागंना सम्मेलन में उन्होंने कहा कि शाहरुख का बेटा ड्रग्स लेते पकड़ा गया, वो जेल गया. सलमान भी ड्रग्स लेता है.  रामदेव ने कहा कि आमिर ड्रग्स लेता है या नहीं, ये पता नहीं। एक्ट्रेस का तो भगवान ही मालिक है. 

Himachal CongressSalman KhanRSS

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?