भारतीय सेना (Indian army) ने नया कीर्तिमान बनाया है. दरअसल भारतीय वायुसेना ने फाइटर विमान से युद्ध में इस्तेमाल होने वाले सामानों को नीचे गिराया गया है. भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने 29 मई, 2023 को एएन 32 विमान (AN 32 plane) द्वारा पहली बार एयरड्रॉप की घोषणा की. युद्ध और आपात स्थितियों में ये कारनामा सेना के लिए काफी उपयोगी होगा.
भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ध्रुव कमांड की एयर मेंटेनेंस टीम ने पश्चिमी सीमाओं पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सम्मानित एएन 32 विमानों द्वारा भारी भरकम युद्ध सामग्री की खेप को एयरड्रॉप करने में सफलता पाई. एकीकरण और तालमेल की दिशा में एक यादगार कदम है.