Delhi Excise Policy Scam : दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में 5 आरोपियों को जमानत मिल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल CBI कोर्ट ने समीर महेंद्रू, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, अरुण रामचंद्रन पिल्लई और मूथा गौतम को सशर्त जमानत दी है.
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 5 आरोपियों को सशर्त जमानत देते हुए कहा कि आरोपी कोर्ट की इजाज़त के बिना देश से बाहर नहीं जाएंगे. बता दें कि एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में ही 26 फरवरी को दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई थी.