सिक्किम के सिंगतम में बादल फटने के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.बादल फटने की यह घटना उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक हुई. 23 जवानों के लापता होने की सूचना है और कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे होने की खबर है. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने स्थिति का जायजा लिया है. मौके पर तलाशी अभियान जारी है. ताज़ा अपडेट के मुताबिक फिलहाल झील का जलस्तर खतरे की निशान के नीचे है.
ये भी पढ़ें: Sikkim Cloud Burst : सिक्किम में बाढ़ में सेना के 23 जवान लापता; बादल फटने से भयंकर तबाही
पाक्योंग के जिला मजिस्ट्रेट ताशी चोपेल ने बताया कि अचानक आई बाढ़ से बहुत सारी इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इस बाढ़ में जानमाल के नुकसान की भी खबरें सामने आई हैं. 20 लोगों के लापता होने का पता चला है, लेकिन ऐसी खबरें भी सामने आई है. जिसमें कहा जा रहा है कि सेना के 23 जवान लापता हैं. बाढ़ के बाद से करीब चार हजार लोगों को निकाला गया है। साथ ही जिले में 5 राहत शिविर भी खोले गए हैं.