Flying Hotel: आप अंडरवॉटर होटल के बारे में तो जरूर जानते होंगे, लेकिन क्या आपने हवा में उड़ते हुए होटल के बारे में सुना है...नहीं ना? लेकिन, दिन ब दिन तरक्की कर रहे विज्ञान के जरिए जल्द ही ऐसा मुमकिन हो सकता है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार हाशेम अल-घैली (Hashem Al-Ghaili) नाम के यूट्यूब चैनल ने उड़ने वाले होटल का कॉन्सेप्ट वीडियो (Flying hotel plane concept video) जारी कर सभी को हैरान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Nepal: काठमांडू घाटी में पानी पुरी की बिक्री पर बैन, जानिए प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला?
कॉन्सेप्ट वीडियो में बताया गया है कि फ्लाइंग होटल असल में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाला स्काई क्रूज (AI powered Sky Cruise) होगा जिसमें 20 इंजन होंगे और वो सभी न्यूक्लियल फ्यूजन (Flying hotel with nuclear fusion) की मदद से चलेंगे. ये प्लेन इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये कभी जमीन पर लैंड नहीं करेगा. आम एयरलाइन कंपनी के विमान यात्रियों को इस प्लेन तक लाएंगे और उड़ते हुए ही वो इसमें प्रवेश करेंगे. इसके अलावा प्लेन का रिपेयरिंग से जुड़ा काम भी हवा में ही होगा.
वीडियो के मुताबिक, ये फ्लाइंग होटल सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस होगा. इसमें एक विशाल शॉपिंग मॉल के साथ-साथ जिम, थिएटर और यहां तक कि एक स्विमिंग पूल भी होगा.जबकि, 5,000 यात्रियों के बैठने की फैसिलिटी होगी.
हालांकि, यूट्यूबर का दावा है कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाला ये 'स्काई क्रूज' भविष्य हो सकता है. लेकिन कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं, जिनका कहना है कि 'उड़ने वाला होटल' न्यूक्लियर पावर से चलेगा, ऐसे में अगर कभी ये क्रैश हुआ तो तबाही मच सकती है.