एक भारतीय बच्ची अरिहा शाह को वापस देश में लाने के लिए 19 अलग-अलग राजनीतिक दलों के 59 सांसदों ने जर्मनी के राजदूत को पत्र लिखा है. पत्र लिखने वालों में कई पार्टियों के सांसद शामिल है . अरिहा शाह पिछले 20 महीनों से भी ज्यादा समय से बर्लिन के फोस्टर केयर में रह रही है.राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने राजदूत फिलिप एकरमैन को लिखे पत्र में कहा है कि अपने देश, संस्कृति और पर्यावरण से जुड़ी अरिहा को भारत लाना जरूरी है. सांसदों ने तर्क देते हुए कहा कि किसी भी तरह की देरी से बच्ची को अपूर्णनीय क्षति होगी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शुक्रवार 02 जून को सरकार ने भी जर्मनी से आधिकारिक तौर पर अरिहा को भारत वापस लाने के लिए कहा है.
ये भी पढ़े: कोरोमंडल एक्सप्रेस को रोकना नहीं था संभव, फुल स्पीड में थी ट्रेन: रेलवे
बता दे कि अरिहा शाह नाम की बच्ची को सितंबर 2021 में जर्मनी के बाल कल्याण एजेंसी जुगेंडमट ने हिरासत में ले लिया था. इस दौरान बच्ची मात्र 7 महीने की थी. जर्मनी के अधिकारियों ने यह कहते हुए बच्ची को हिरासत में ले लिया था कि आरिहा के माता पिता ने उसे परेशान किया है.