बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान की वजह से तटीय राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है.
तमिलनाडु, ओडिशा और केरल के तटीय इलाकों में भी बारिश का प्रेडिक्शन है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में सिहरन बढ़ने लगी है और लगातार पारा गिर रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में सुबह और रात के वक्त ठंड का अहसास हो रहा है.
पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यों में पारा तेजी से लुढ़क रहा है और धुंध देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने नागालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान जताया है.
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली, लोगों को फिलहाल नहीं मिलेगी राहत