भारत-कनाडा विवाद पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने US Council of Foreign Relations में एक पत्रकार के जवाब में कहा कि, "कनाडा को उनके देश से संचालित होने वाले कई संगठित अपराधों की जानकारी दी गई थी". जयशंकर बोले कि, "कनाडा में कई आतंकियों की पहचान की गई है लेकिन ट्रूडो सरकार ने राजनीतिक कारणों के चलते उन पर लगाम नहीं लगाया".
एस जयशंकर बोले कि, "हमारे राजनयिक को धमकाया गया, हमारे वाणिज्य दूतावासों पर हमला किया गया और हैरानी तब हुई जब इनमें से बहुतों को अक्सर उचित ठहराया गया". जयशंकर के मुताबिक, "ये कहा जाता रहा कि लोकतंत्र इसी तरह काम करता है...अगर हमें कोई विशिष्ट जानकारी दी जाती तो जाहिर तौर पर हम उस पर गौर करेंगे".
दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था जिसे भारत ने बेतुका करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया था. इस मामले के बाद ही दोनों देशों के बीच विवाद जारी है.
India-Canada Row: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- भारत ने कनाडा से मांगी थी जानकारी लेकिन...