Seema Haider: पाकिस्तान से सरहद पार कर अपने प्यार को पाने के लिए भारत आई सीमा हैदर को कौन नहीं जानता है. लेकिन सवाल यह है कि क्या भारत सरकार को इस बात की जानकारी है? और है तो क्या उनका रुख क्या है? जी, हां इसका जवाब भी खुद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सीमा हैदर के पूरे प्रकरण की जानकारी है.
सीमा को लेकर क्या होगी आगे की कार्यवाही?
अरिंदम बागची ने प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कहा कि सीमा हैदर जमानत पर हैं और इस विषय में जांच चल रही है. हालांकि इस दौरान अरिंदम बागची ने आगे की प्रक्रिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. गौरलतब है कि सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने दो दिनों तक पूछताछ की.
सीमा हैदर है पाकिस्तानी जासूस?
इस दौरान यूपी के स्पेशल एडीजी प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर को पाकिस्तानी जासूस बताने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि सीमा से पूछताछ में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिससे यह साबित होता हो कि वह पाकिस्तानी जासूस हैं. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा था कि एजेंसीस अपना काम कर रही है. आगे की जांच जारी है. देश मौजूद कानून के हिसाब से आगे की प्रक्रिया की जाएगी.