Gujarat University में नमाज अदा करने पर विदेशी छात्रों से मारपीट, तीन लोग गिरफ्तार...यूं शुरू हुआ विवाद

Updated : Mar 18, 2024 16:26
|
PTI

गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज अदा करने को लेकर विदेशी छात्रों से मारपीट मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात ए-ब्लॉक हॉस्टल में हुई घटना के बाद श्रीलंका और ताजिकिस्तान के दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि विदेशी छात्रों पर उस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में नमाज अदा करने को लेकर कुछ लोगों ने हमला किया था.

20-25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज- DCP

डीसीपी (जोन 7) तरुण दुग्गल ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत दंगा, गैरकानूनी सभा, चोट पहुंचाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आपराधिक अतिचार समेत विभिन्न आरोपों में 20-25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने कहा कि घटना की जांच के लिए नौ टीम गठित की गई हैं. मलिक ने कहा कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10:50 बजे हुई, जब करीब दो दर्जन लोग गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में घुस गए और विदेशी छात्रों के वहां नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई.

मलिक ने कहा, “करीब 20-25 लोग छात्रावास परिसर में घुसे और विदेशी छात्रों के वहां नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई और उन्हें मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कहा। इसको लेकर उनके बीच बहस हो गई, छात्रों पर हमला व पथराव किया गया। उन्होंने उनके कमरों में भी तोड़फोड़ की.” मलिक ने पत्रकारों से कहा, “पुलिस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त मामले की समग्र निगरानी करेंगे...कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.’’

Lok Sabha Elections: 6 राज्यों के गृह सचिव समेत बंगाल के DGP को हटाया गया, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

Gujarat University

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?