10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विदेशियों ने भी योग किया. एक वीडियो सामने आया है जिसमें विदेशियों को उत्तराखंड के ऋषिकेश में योग करते हुए देखा जा सकता है. परमार्थ निकेतन में गंगा तट पर विदेशियों को कई योगासन किए. बता दें कि भारत की पहल पर दुनिया में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योगाभ्यास किया. पीएम मोदी SKICC में योग सत्र का नेतृत्व करते हुए भी नजर आए. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है."
ITBP के जवानों ने 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर किया योग, Video देख आप भी करेंगे जज्बे को सलाम