जयपुर से मुंबई जा रही एक्स्प्रेस ट्रेन में सोमवार तड़के हुई गोलीबारी की फॉरेंसिक जांच जारी है. इस बीच फायरिंग करने वाले RPF कॉन्स्टेबल की पहचान चेतन के तौर पर हुई जिसकी तैनाती एस्कॉर्ट ड्यूटी में थी. हादसे में एक ASI समेत चार लोगों की मौत हुई है. जान गंवाने वाले ASI टीका राम हैं जो एस्कॉर्ट प्रभारी के तौर पर नियुक्त थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो कॉन्स्टेबल चेतन और ASI टीका राम के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था जो आखिरकार खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. फायरिंग करने के बाद चेतन भागने की कोशिश करते हुए ट्रेन से कूदा था लेकिन उसे मीरा रोड-बोरीवली के बीच हिरासत में ले लिया गया. बताया गया कि चेतन के पास से हथियार भी जब्त किया गया है.