'वन नेशन,वन इलेक्शन' के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक कमेटी का गठन किया है. 'वन नेशन,वन इलेक्शन' के लिए बनाई गई इस कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. मालूम हो कि इससे पहले केंद्र सरकार ने गुरुवार को 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की भी जानकारी दी थी.
कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद के विशेष सत्र में 'वन नेशन,वन इलेक्शन' बिल को पेश किया जा सकता है. 'एक देश-एक चुनाव' का मतलब है कि देश में होने वाले सारे चुनाव एक साथ ही होंगे. वहीं कांग्रेस ने 'वन नेशन,वन इलेक्शन' पर ऐतराज जताया है.
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र की नीयत साफ नहीं है. इससे पहले AIMIM चीफ असदुद्दी ओवैसी ने भी इस मुद्दे पर केंद्र को घेरा था.
Asaduddin Owaisi: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की अटकलों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कही ये बात