अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग में हुई भारत-चीन सैनिकों की झड़प (India-China Clash) के मुद्दे पर पूर्व आर्मी चीफ जनरल एम.एम नरवणे ने कहा कि चीनी सैनिक साल में लगभग दो-तीन बार भारतीय क्षेत्र में आते हैं और हर बार पिटकर वापस लौट जाते हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में पूर्व आर्मी चीफ बोले कि People's Liberation Army इस हद तक गिर चुकी है कि वो सीमा पर गलियों में होने वाले हुड़दंग और स्ट्रीट फाइटिंग जैसी झड़पों में उलझी हुई है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ PLA तकनीकी ताकत होने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर वो कील लगे डंडों के साथ पड़ोसी मुल्क पर धौंस दिखाने की कोशिश करती है जो हास्यास्पद है. नरवणे बोले कि मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि भारतीय सेना पड़ोसी मुल्क की हर धौंस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत वो मुल्क है जिसने दुनिया को दिखाया है कि किस तरह पड़ोसी मुल्क की हिमाकत का जवाब दिया जाता है.