मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly election) में बहुत कम समय रह गया है. वहीं इसको लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही हैं. इस बीच कांग्रेस के दिग्गद नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह(Digvijay singh) ने दावा किया है कि एमपी में इस बार कांग्रेस (congress) की सरकार बनने जा रही है.
ये भी देखे: AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, चुनाव आयोग ने NCP-TMC से छीना स्टेटस
मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार
दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में 230 में से 116 से ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस अगली सरकार बनाएगी. इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने ये भी साफ कर दिया है कि इस बार चुनाव में कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ (kamalnath) मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कमलनाथ के नेतृत्व में ही पार्टी इस साल चुनाव लड़ने जा रही है.