पूर्व कांग्रेस नेता और वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन (Former Congress leader Nedumaran) ने दावा किया है कि आतंकी संगठन लिट्टे का संस्थापक वेलुपिल्लई प्रभाकरन जिंदा (Velupillai Prabhakaran is Alive) है और जल्द ही सामने आएगा.
नेदुमारन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये दावा उन सभी अफवाहों को खारिज करेगा जिनमें प्रभाकरन की मौत की बात कही थी. दरअसल, श्रीलंकाई सेना (Sri lankan army) ने 2009 में वेलुपिल्लई प्रभाकरन की मौत का दावा किया था. हालांकि कई रिपोर्ट्स में ये बात भी कही गई कि प्रभाकरन ने खुद को गोली मारी थी. बता दें कि पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या में भी आतंकी संगठन लिट्टे का ही हाथ था.