CBI Summons Satya Pal Malik: सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन भेजकर तलब किया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें 27 और 28 अप्रैल को दो भ्रष्टाचार केस में पेश होने के लिए कहा गया है. हालांकि सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार सत्यपाल मलिक से अकबर रोड पर एक गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा सकती है.
उनसे जम्मू-कश्मीर में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में दो मामले दर्ज किए थे. ये मामले तब दर्ज किए गए थे जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल थे.