1985 बैच के पंजाब कैडर के पूर्व IAS अधिकारी अरुण गोयल (Arun Goyal) को चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupdi Murmu) ने गोयल की नियुक्ति पर सहमति दे दी है. सरकार ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि गोयल को चुनाव आयोग (EC) में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से पद ग्रहण करना होगा.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder: जंगलों से मिली हड्डियां बताएंगी आफताब का जुर्म! थाई बोन समेत कई हड्डियों पर निशान कैसे?
चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. गुजरात में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच मतदान और आठ दिसंबर को नतीजे घोषित होनेवाले हैं. और अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनाव पोल पैनल में शामिल होंगे.
बता दें कि इस साल मई में सुशील चंद्र मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे, जिसके बाद राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला था और अब चुनाव आयुक्त के पद पर अरुण गोयल को नियुक्त किया गया है.