Sharad Yadav Passes Away: JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. शरद यादव की बेटी शुभाषिनी यादव (Shubhashini Yadav) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. शुभाषिनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पापा नहीं रहे'. दरअसल एक समय में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के बेहद खास रहे शरद यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. हाल के दिनों में उनकी नजदीकियां लालू परिवार से काफी बढ़ी थी. अक्सर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी उनसे मिलने पहुंचते थे.
शरद यादव बिहार के मधेपुरा लोकसभा सीट (Madhepura Lok Sabha seat) से 4 बार चुनाव जीत संसद पहुंचे. वो दो बार मध्यप्रदेश के जबलपुर से सांसद चुने गए, एक बार उत्तर प्रदेश के बदायूं से लोकसभा के लिए चुने गए. शरद यादव भारत के पहले ऐसे राजनेता हैं जो 3 राज्यों से लोकसभा के लिए चुने गए थे.