आरजेडी विधायक और बेटे चेतन आनंद की सगाई के लिए 15 दिन से परोल पर जेल से बाहर रहे बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन सिंह ने कहा है कि फिलहाल तो मैं जेल जाउंगा और जब आदेश आएगा तो मीडिया को बताऊंगा. उनका कहना है कि उनके हजारों समर्थक हैं जिनसे बात करने के बाद वो तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है?
Atiq Ahmed Case: अतीक परिवार पर यूपी पुलिस का शिंकजा कसना जारी, क्या दुबई भाग गया अशरफ का साला?
आपको बता दें कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन को राज्य सरकार ने 27 कैदियों समेत जेल से रिहाई के संबंध में अधिसूचना जारी की है. इसके लिए 10 अप्रैल को बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में जेल नियमावली, 2012 के नियम 481 में संशोधन किया गया.