राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) को शनिवार शाम विदाई दी गई. इस विदाई समारोह का आयोजन नई दिल्ली में संसद भवन के ओल्ड सेंट्रल हॉल में किया गया. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi), उपराष्ट्रपति, लोकसभा के स्पीकर और अन्य दलों के नेता मौजूद रहे. राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद रामनाथ कोविंद नई दिल्ली (New Delhi) स्थित 12 जनपथ के बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे. इसी बंगले में कई दशकों तक पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) रहे थे. खास बता ये है कि राष्ट्रपति रिटायर होने के बाद भी आलीशान जिंदगी जीते हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति को आखिर किस-किस प्रकार की सुविधा दी जाती है.
ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: हथियार खत्म हो गए तो पाक सैनिकों को पत्थरों से मारा, Kargil युद्ध की अनसुनी दास्तां!
राष्ट्रपति के पद से रिटायर होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह की पेंशन मिलती है. पत्नी को प्रति महीने सेक्रेटेरियल सहायता के रूप में 30 हजार रुपये की राशि दी जाती है. सचिव स्तर के कर्मचारियों और दफ्तर के लिए 60,000 रुपये दिए जाते हैं. पूर्व राष्ट्रपति को कम से कम 8 कमरों वाला बंगला दिया जाता है. पूर्व राष्ट्रपति को 2 लैंडलाइन, एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा भी दी जाती है.
पूर्व राष्ट्रपति को मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा मिलती है. पूर्व राष्ट्रपति को गाड़ी और ड्राइवर भी दिए जाते हैं. मुफ्त मेडिकल की सुविधा का लाभ भी मिलता है. 5 लोगों का निजी स्टाफ भी पूर्व राष्ट्रपति को मिलता है. इसके साथ दिल्ली पुलिस की सुरक्षा दी जाती है. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति को एक व्यक्ति के साथ प्रथम श्रेणी में मुफ्त ट्रेन और हवाई यात्रा की सुविधा का प्रावधान है.