AS Dulat: रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ (raw) के मुखिया रहे अमरजीत सिंह दुलत को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस साल के अंत में किसी समय पाकिस्तान (Pakistan) की ओर शांति का हाथ बढ़ाएंगे. दुलत ने कहा कि पीएम मोदी पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक एवं आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश की मदद करेंगे.
पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध की जरूरत को रेखांकित करते हुए दुलत ने कहा कि अमेरिका (USA) के साथ हमारे संबंध बेहतर हुए हैं, जो कि बहुत सकारात्मक है. लेकिन अमेरिका भौगोलिक रूप से बहुत दूर है, हमारे पड़ोसी कहीं नजदीक हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान-रूस-चीन (Iran-Russia-China) का एक ताकतवर गठजोड़ तैयार हो रहा है. पूर्व रॉ चीफ ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत करने के लिए हर समय बेहतर समय है. हमें अपने पड़ोसियों से संपर्क बनाए रखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Olaf Scholz: जर्मन चांसलर से मिल PM मोदी बोले- यूक्रेन संघर्ष में शांति प्रक्रिया में योगदान के लिए तैयार