यूपी (UP) के इटावा (Etawah) से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां भारी बारिश के चलते दीवार गिर गई, जिसमें दबकर चार मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Guru Nanak Dev Ji Biography : जब बाबर के आने से पहले अयोध्या पहुंचे थे गुरू नानक देव जी | Jharokha 22 Sep
दरअसल ये पूरा मामला इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव का है. जहां बुधवार देर रात आई मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के चलते घर की कच्ची दीवार गिरने से चार सगे भाई-बहन की मौत हो गई. जबकि एक भाई और दादी की हालत गंभीर बनी हुई है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर घायल दादी और बच्चे का हालचाल जाना.
इसे भी पढ़ें: Iran में Hijab पर बवाल... उग्र प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार कौन, हिजाब या तानाशाही?
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक बच्चों के माता-पिता की 2 साल पहले ही मौत हो चुकी है. सभी पांचों भाई-बहन का पालन पोषण उनकी वृद्ध दादी कर रही थी.