G20 Summit: पीएम मोदी ने शनिवार सुबह जैसे ही भारत मंडपम में विदेशी नेताओं का स्वागत किया, तो एक नाम पर सबकी नजरें थी और वो थे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों. उनका देर से भारत पहुंचने का प्रोग्राम था और अब फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रों भी 18वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.
यहां भी क्लिक करें: G20 Summit: पीएम मोदी सोशल मीडिया पर शेयर किए जी20 शिखर सम्मेलन के स्पेशल मोमेंट्स, देखें Video
एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भारतीय लोकगीतों को देखकर मैक्रों खुश हुए और उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिभादन स्वीकार किया. एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल निकल गए. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रविवार (10 सितंबर) को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.