New Rules from 1 July : 1 July 2022 से देश की आम जनता को कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे. जो सीधे पब्लिक की जेब पर असर डालेंगे. आइए जानते हैं कि एक जुलाई क्या-क्या बदल रहा है.
क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी की दर से टीडीएस का भुगतान करना होगा, चाहे वो क्रिप्टो असेट लाभ में बेचा गया हो या फिर नुकसान में.
गिफ्ट पर 10% TDS
1 जुलाई 2022 से बिजनेस से मिले गिफ्ट पर 10% की दर से (TDS on Gift) देना होगा. ये टैक्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डॉक्टरों पर लागू होगा.
1 जुलाई से लेबर कोड के नए नियम लागू होने की पूरी संभावना है. इसके लागू होने के साथ ही इन हैंड सैलरी कम हो जाएगी जबकि पीएफ बढ़ जाएगा. साथ ही नौकरी छोड़ने पर 2 दिन में फुल एंड फाइनल होगा. कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन का ऑफ मिला करेगा.
फिलहाल पैन और आधार लिंक करने के लिए जो 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है, एक जुलाई से आपको इन दस्तावेजों को लिंक करने के लिए 1,000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें| Novartis Lay-Off: 8000 कर्मचारियों की छंटनी, जानें किस कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता?
भारत में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन हो जाएगा. सरकार इसमें अब किसी भी तरह की छूट नहीं देने वाली है.
पहली जुलाई से एयर कंडीशनर (Air Conditioner) खरीदना महंगा हो जाएगा. इसमें 10% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.