PNG Price Hike: अप्रैल आया, महंगाई लाया... पेट्रोल-डीजल के 'महंगाई मार्च' के बाद अब अप्रैल का पहला दिन आम लोगों पर कहर बनकर टूटा है. ताजा खबर पाइप से सीधे घरों में पहुंचने वाली गैस PNG को लेकर आई है, जिसपर 5.85 रुपये प्रति SCM बढ़े हैं. ये फैसले सीधा आम जनता की जेब को जलाने वाला है. इस तेजी के बाद अब नोएडा में PNG की कीमतें 41.71/SCM हो गई हैं.
PNG के दाम बढ़ने से कुछ घंटे पहले ही CNG के रेट्स में भी 80 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ. जिसके बाद दिल्ली में अब एक किलो CNG का रेट 60.81 रुपए प्रति किलो हो गया.
महंगाई की मार से आम आदमी पहले ही कराह रहा था...ऊपर से अप्रैल महीने के पहले ही दिन इतने महंगाई बम फूटे हैं कि आम आदमी का दम निकल गया है.
आइए आपको बताते हैं कि एक अप्रैल से क्या-क्या महंगा हो गया है-