Fuel Price cut: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की. वित्त मंत्री के इस फैसले को सराहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के लिए जनता सबसे पहले है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''हमारे लिए हमेशा लोग पहले होते हैं! आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी से संबंधित, विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे. हमारे लोगों को राहत प्रदान करेंगे और 'ईज ऑफ लिविंग' को आगे बढ़ाएंगे.
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने के निर्णय पर भी प्रधानमंत्री ने कहा कि "उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, खासकर महिलाओं की मदद की है. उज्ज्वला सब्सिडी पर आज के फैसले से परिवार के बजट में काफी आसानी होगी."
ये भी पढ़ें: रहस्यमय ढंग से नारंगी रंग में बदला नदी का पानी
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ऐलान किया कि पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (एक्साइज़ ड्यूटी) में कटौती की गई है, जिससे पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा, जबकि डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गई है.